Pages

Jaat status in Hindi, Whatsapp, Facebook, Jaat quotes

Jaat status in Hindi, Whatsapp, Facebook, Jaat quotes #1
"जाट" हूँ और दबंग पहचान रखता हूँ,
बाहर शांत हूँ ,अंदर तूफान रखता हूँ,
रख के तराजू मेँ अपने दोस्तोँ की खुशियां,
दूसरे पलडे मेँ अपनी जान रखता हूँ..!!जाट-1!!




#2
कोशिश तो सब करते है, लेकिन
सबको हासिल ताज नही होता ।
शोहरत तो कोई भी कमा ले, पर
जाटों वाला अंदाज नही होता..!!जाट-2!!




#3
हर बात हर सवाल की काट रखता है,
गर्दिश में हिम्मत विराट रखताहै,
जाटों ने कई बार बताया ज़माने को,
शेर का जिगर तो बस जाट रखता है..!!जाट-3!!



#4
तेवर तो "जाट" वक्त आने पे दिखायेंगे,
शहर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत "जाट"चलायेंगे..!!जाट-4!!



#5
जब तक रगो में आखिरी कतरा है,
शरीर पर रूह का कब्जा रहेगा,
हम चौधरी हैं, और यही जाटो वाला जज्बा रहेगा..!!जाट-5!!



#6
जाट की यारी,
और
शेर की सवारी,
नसीब वाले को मिलती हें..!!जाट-6!!



#7
जाट पंजे को कमल बना देते,
जाट काटों को फुल बना देते,
लेकिन ऐकता नही है जाटों में,
नहीं तो अयोध्या में क्या,
पाकिस्तान में भी हर दिन एक राम मंदिर बना देते..!!जाट-7!!




मिलते जुलते अन्य लेख(Similar Posts):-



अन्य महत्वपूर्ण बातें :-





  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark में जोड़े ।
  • मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • डेस्कटॉप वर्ज़न देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • सभी लेख देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • अपने मन पसंद के ग्रुप (Whatsapp, Viber,...etc...) से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • Whatsapp Group पर सभी ग्रुप देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • हिंदी में मज़ेदार, प्यार, दोस्ती, गम भरी व अन्य तरह की शायरियां पढ़ने व देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • हिंदी में मज़ेदार दमदार हँसी मज़ाक के चुटकुले पढ़ने व देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • हिंदी सुविचारों के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • देश भक्ति शायरियां, कहानियाँ, कविताएँ, गानों के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • ये लेख "ईशान इंफोटेक आईटी सोलूशन्स" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • आपसे निवेदन है की इस स्वदेशी वेबसाइट के बारे में सबको बताये ।
  • किसी भी प्रकार की कोई कमी लगे तो अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।

  • चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।